Wednesday, 30 November 2016

How to Do Worship of Guru Brahaspati (Jupiter)? Know from Our Best Astrologer

कैसे करे गुरु बृहस्पति की पूजा ? जानिए हमारे Best Astrologer से|


बृहस्पति जी को गुरु का दर्जा दिया गया है क्योंकि इनको भाग्य और धर्म का कारक माना जाता है| कुंडली में गुरु किस जगह बैठा है उसका असर आपकी जिंदगी पर पड़ता है| इसका सबसे बड़ा असर वैवाहिक जीवन पर पड़ता है| अगर गुरु की आपकी कुंडली में स्थिति सही है तो आपको भाग्य का साथ मिलता है और आपका वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है यानि के पति और पत्नी के बीच परस्पर प्रेम बना रहता है| वही अगर गुरु कुंडली में नीच हो तो कई तरह की परेशानिया पैदा कर देता है| World Best Astrologer – Astrologer Home - +91-76000-00069


गुरुवार का दिन बृहस्पति जी का होता है| बृहस्पति जी से कैसे शुभ फल प्राप्त करे या इनकी कृपा पाने हेतु ये उपायें करे| आपको लाभ मिलेगा|

- गुरुवार को सूर्योदय से पहले उठे और स्नानादि से निवृत हो कर भगवान विष्णु के सामने घी का दीपक जलाये|

- गुरुवार को गुरु ग्रह के लिए व्रत रखे| गुरु बृहस्पति जी की प्रतिमा को पीले कपड़ें का आसन बना के विराजित करे और उनकी पूजा करे| पूजा में केसरिया चन्दन, पीले चावल, पीले फूल और प्रसाद के लिए पीले पकवान या फल चढ़ाये| Famous Astrologer – Astrologer Home - +91-76000-00069

- गुरुवार को पीले कपड़े पहने| बिना नमक का खाना खाये| भोजन में पीले रंग का पकवान जैसे कि बेसन के लड्डू, आम, केले आदि शामिल करे|

- गुरुवार को कोई भी काम शुरू करने से पहले बृहस्पति जी की पूजा करे और पूजा उपरांत केसर का तिलक अपने माथे पर लगाए| अगर केसर नही है तो आप हल्दी का टिका लगा सकते है| Indian Astrologer – Astrologer Home - +91-76000-00069

- गुरुवार के दिन गुरु बृहस्पति से सम्बंधित पिली चीज़ों का दान करे जैसे की सोना (Gold), हल्दी, चने की दाल, आम (फल) आदि|

- अगर आप गुरु ग्रह के दोषो से पीड़ित है और उन दोषो को दूर करना चाहते है तो हर गुरुवार शिवजी को बेसन के लड्डूयो का भोग लगाए और उनसे अपने स्वस्थ जीवन की कामना करे| Online Best Astrologer – Astrologer Home - +91-76000-00069

- गुरु मंत्र का जाप करे| मंत्र - ॐ बृं बृहस्पतये नम: । इस मंत्र का जप 108 बार करे|

- गुरुवार की शाम को केले के वृक्ष के नीचे दीपक जलाये और गरीब बच्चो को केले का दान करे| इस तरह की और जानकारी पाने हेतु हमारे Best Astrologer - Astrologer Home से संपर्क करे

Read More »

Monday, 28 November 2016

December Rashifal 2016

लीजिए आ गया साल का अखिरी महीना...... सच में पता ही नहीं चलता कि कब नया साल आरंभ हो जाता है और कब वह खत्म होने की कगार पर भी आ जाता है। जैसे ही दिसंबर महीने का नाम आता है, लोग मन ही मन जरूर सोचते हैं कि देखो कैसे साल खत्म भी होने चला है।

लेकिन साल का यह अंतिम महीना हर किसी के लिए ढेरों खुशियां लेकर आता है। यूं तो हिन्दू धर्म में नया साल चैत्र नवरात्रि से आरंभ होता है, सिख धर्म में भी नया साल ‘चेत’ महीने की पहली तारीख को ही मनाया जाता है। इसी प्रकार से भारत में विभिन्न धर्मों के भीतर नया साल अलग-अलग तिथियों पर मनाया जाता है।

लेकिन पश्चिमी सभ्यता का भारत में उदय होने के बाद से अब 1 जनवरी को लोग ‘न्यू ईयर’ के नाम से जानने लगे हैं। इसलिए 31 दिसंबर की रात नए साल का आगमन कैसे किया जाए, इसकी तैयारियों में सभी लग जाते हैं। खैर वजह जो भी हो, यह बात तो तय है कि दिसंबर का महीना बेहद खास होता है और यह हर किसी के लिए खुशियां लेकर आता है।

लेकिन हम यह भी जान लेते हैं कि त्यौहारों के अलावा यह महीना आपके सितारों में क्या-क्या बदलाव लेकर आ रहा है। यह महीना ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से आपके लिए कैसा रहने वाला है, यह आगे जानिए राशि अनुसार......

मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए दिसंबर 2016 का यह महीना अच्छे परिणामों वाला होगा। आप चाहे नौकरीपेशा हैं या खुद का बिजनेस चलाते हैं, दोनों ही पहलुओं पर यह महीना आपके लिए शुभ होने वाला है। किंतु महीने की शुरुआत कुछ धीमी रफ्तार से होगी। लेकिन धैर्य बनाए रखते हुए कार्य करते रहें और परेशानी अपने काम के आढ़े ना आने दें। अगर शादीशुदा हैं तो साथी के साथ चल रहे झगड़े इस महीने खत्म हो जाएंगे। दोनों ही एक-दूजे को खुश करने के प्रयासों में लग जाएंगे। यह समय प्रेम संबंधों में भी मिठास लाने वाला है।



वृष राशि
वृष राशि वालों के लिए यह महीना मिलेजुले परिणामों वाला होगा। आपके सामने कई कठिनाइयां भी आ सकती हैं, लेकिन आप अपनी सूझबूझ से उनको काबू में कर लेंगे। अगर ऑफिस में तरक्की चाहते हैं, तो सहकर्मियों से तालमेल बनाए रखें। बिजनेस करने वाले लोग अपने साझेदारों के सामने गुस्से को कंट्रोल में रखें। आपके लिए महीने का पहला भाग बेहतरीन होगा, लेकिन दूसरे भाग में समस्याएं अधिक होंगी। इस महीने बुर्जुगों का अधिक से अधिक सम्मान करें, आपके कार्य में आ रही परेशानियां कम हो जाएंगी।


मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए भी यह महीना अधिक बदलावों वाला नहीं होगा, किंतु दाम्पत्य जीवन को लेकर सचेत हो जाइए। जीवनसाथी की मूल जरूरतों का ध्यान रखें और खुद की वासनात्मक भावनाओं को थोड़ा दबा कर ही रखें। लेकिन अगर आप अविवाहित हैं, तो यह समय विवाह प्रस्ताव रखने के लिए उचित है। ऑफिस में सहकर्मियों के साथ तालमेल बनाए रखें, बिजनेस भी सही तफ्तार से चलेगा। इस महीने साझेदारी में कोई काम करेंगे, तो बेहतर परिणाम हासिल करेंगे। इस महीने आपको कई प्रतिद्वंदी भी मिलेंगे। पिता की सेहत का ख्याल रखें।



कर्क राशि
इस राशि के जातकों के लिए दिसंबर का महीना, पिछले महीने से अच्छा होगा। लेकिन आपके स्वभाव में उग्रता और चिड़चिड़ापन देखने को मिलेगा। यदि आपने इसपर काबू नहीं किया तो यह महीना साल का सबसे बुरा वक्त भी लेकर आ सकता है। इसलिए थोड़ा सावधान रहें| इस महीने मित्रों का सपोर्ट दिलाएंगे, लेकिन उनकी सलाह भी मानें। ऐसा करने से आपके कई काम सफल होते चले जाएंगे। दाम्पत्य जीवन की बात करें, तो यहां भी स्वभाव के कारण साथी के साथ मनमुटाव होना संभव है।


सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए अच्छी खबर है, जिनका स्वास्थ्य लंबे समय से बिगड़ा हुआ था वे अब राहत की सांस ले सकते हैं। धीरे-धीरे स्वास्थ्य में सुधार आएगा और महीने के मध्य तक आप फिट महसूस करने लगेंगे। कार्यक्षेत्र की बात करें तो यहां माहौल सही रहेगा, सहकर्मियों का सपोर्ट मिलेगा। आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहेगी। इस महीने अगर किसी को प्रपोज करने की सोच रहे हैं, तो यह काम महीने के पहले भाग में ही कर लीजिए।



कन्या राशि
ज्योतिष शास्त्र की नजर में कन्या राशि वालों के लिए दिसंबर 2016 का महीना अच्छे परिणामों वाला होगा। आर्थिक स्थिति अच्छे रहेगी, किंतु आप कुछ बड़े खर्चे करेंगे। जैसे कि घर का सामान खरीदना, घर के लिए नई वस्तुएं बनवाना, और यहां तक कि वाहन आदि खरीदने का भी फैसला ले सकते हैं आप। इस महीने गुस्से पर नियंत्रण रखें, करीबी व्यक्ति की सलाह सुनें और मानें भी। आपका स्वभाव ही तनाव का कारण बन सकता है। लेकिन धैर्य बनाए रखते हुए फैसले लेंगे तो समय अनुकूल बना रहेगा।


तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए यह महीना मिलेजुले परिणामों वाला होगा। आर्थिक स्थिति सही रहेगी, इसमें अधिक बदलाव नहीं आएंगे। लेकिन आपकी वाणी आपके लिए समस्याएं ला सकती हैं, इसलिए इसे ध्यानपूर्वक इस्तेमाल करें। घरेलू जीवन सुख से भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन पर वासनात्मक विचारों को हावी ना होने दें, ये साथी के साथ मनमुटाव उत्पन्न कर सकते हैं।




वृश्चिक राशि
यह महीना वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अच्छा रहेगा। जिसका सबसे बड़ा कारण बनेगा आपका खुद का आत्म विश्वास। ये आपके सभी बिगड़े हुए कार्यों को बनाता चला जाएगा। इस महीने भाई और मित्रों का सपोर्ट बना रहेगा। महीने के पहले भाग में अपनी सेहत का ख्याल रखें।



धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए यह महीना अच्छा रहेगा। आप बिजनेस क्षेत्र में हैं तो मुनाफा कमाने का समय आ गया है, नौकरी करने वालों के लिए भी यह समय अनुकूल ही है। आपका परिश्रम आने वाले समय में अच्छे परिणाम लाएगा। इस महीने नए लोग मिलेंगे, वे आपकी बातों से प्रभावित होंगे। इस महीने कुछ खर्च बढ़ जाएंगे, जो आपकी चिंता का कारण बन सकते हैं। लेकिन निरंतर हो रही आमदनी से आपकी कई चिंताएं साथ ही साथ खत्म भी हो जाएंगी।


मकर राशि
इस राशि के जातक दिसंबर के महीने में केवल और केवल अपने स्वभाव पर नियंत्रण बनाए रखें। स्वभाव में उग्रता और बेवजह का क्रोध कई सारे बने हुए कार्यों को पल में बिगाड़ देगा। लेकिन अगर आपने इसे काबू में कर लिया, तो यह महीना साल के सबसे बेहतरीन समय में से एक होगा।


कुंभ राशि
अगर आपकी राशि कुंभ है तो इस महीने के लिए खुद को मानसिक एवं शारीरिक रूप से फिट बना लीजिए, क्योंकि इस महीने में काम के सिलसिले में आपको काफी भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इसलिए स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें, क्योंकि यह महीना आपकी मेहनत का आपको पूरा-पूरा परिणाम देगा। दाम्पत्य जीवन अच्छा रहेगा, हर रूप में साथी का सपोर्ट मिलेगा। अगर किसी को प्रपोज करने का विचार बना रहे हैं, तो महीने का दूसरा भाग अनुकूल है। इस महीने आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा।



मीन राशि
मीन राशि वाले इस महीने आर्थिक रूप से खुशहाल दिखाई देंगे, यह महीना बड़े स्तर पर आमदनी लाएगा। अगर नया बिजनेस आरंभ करने का विचार बना रहे हैं, तो उसके लिए भी यह समय अनुकूल है। काम का बोझ शायद अधिक हो, लेकिन मनचाहा परिणाम अवश्य मिलेगा। घर के बड़ों का स्वास्थ्य चिंता का कारण बन सकता है, इसलिए उनका ध्यान रखें। महीने का दूसरा भाग और भी अच्छा होगा। जो कार्य आप चाहते हैं कि किसी भी हाल में पूरे हो जाएं, उन्हें महीने के दूसरे भाग के लिए बचाए रखें।




For more informato about your love life, marriage life, carrer, job, foriegn, study contact our Free Astrologer - Astrologer Home
Read More »

Friday, 4 November 2016

Benefits of Free Astrology for Everyone

We all are familiar with astrology. We already know what Astrology is and how it affects our life. It is ancient technique which uses by Pandits or Gurus. There are many types of astrology.

Palmistry
Vastu Shastra
Smadurik Shastra
Numerology and etc.

Free astrologer – Astrologer home knows everything about Astrology. Astrology can also divide in two ancient astrology and modern astrology. Free astrology many benefits as follows:-


  1. Enemy Protection – We can protect ourselves from enemy.
  2. Enemy Problem Solution – Get solution for enemy problems. 
  3. Black Magic Removal – Any black magic removal done by Astrologer.
  4. Black Magic for Love – Love Problems can solve. 
  5. Business Problem Solution – Get solution for business problems.
  6. Career Problem Solution – Get solution of career problems.
  7. Divorce Problem Solution – Get solution for divorce problems.
  8. Money Problem Solution – Get solution for money problems.
  9. Court Case Problem Solution - Get solution for court case problems. 
  10. Love Horoscope – Get love horoscope of your love life. 
  11. Fortune Teller - Know about your fortune.
  12. Totke for Good Job – Get best totke for getting good job.
  13. Money Gain Mantra – Get money gain mantra.
  14. Love Marriage Problem Solution – Get solution of love marriage problems.
  15. Intercaste Marriage Solution – Get solutions of intercaste marriage problems.
  16. Love Problem Solution – Get solution of love problems.
  17. Relationship Problem Solution – Get solutions of relationship problems. 
  18. Child Marriage Problem Solution – Get solution of child marriage problems. 
  19. Childless Problem Solution – Get solution of childless problems.
  20. Child Study Problem Solution - No worry about child’s study problems.
  21. Education Problem Solution - 
  22. Health Problem Solution by Astrology
  23. Husband Wife Love Dispute Problem Solution
  24. Husband Wife Relationship Problem Solution
  25. Husband Wife Dispute
  26. Family Dispute Problem Solution
  27. Understanding Problem in Couple
  28. Sautan Problem Solution
  29. Sautan se Chutkara Mantra
  30. Disturbed Marriage Life
  31. Powerful Vashikaran Mantra
  32. Vashikaran Services
  33. Vashikaran Expert
  34. Vashikaran for Lost Love
  35. Love Vashikaran Mantra
  36. Online Vashikaran Mantra
  37. Vashikaran Astrologer
  38. Vashikaran Specialist 
  39. Free Astrologer
  40. Free Astrology
  41. Astrology Consultancy in India
  42. Horary Astrology 
  43. Vedic Astrology
  44. Love Astrology
  45. Indian Astrology 
  46. Hindu Astrology
  47. Online Astrology
  48. Best Astrologer - Astrologer Home
  49. World Best Astrologer
  50. Famous Astrologer
  51. Indian Astrologer
  52. Online Best Astrologer


Read More »

Thursday, 3 November 2016

Free Astrologer Knows Everything about Free Astrology

Crystal gazing has been the most loved examination point for everybody. There are individuals who have totally out rank the whole framework saying that it is of no utilization while there are other people who have practically devoted their entire lives to working towards the satisfaction of soothsaying. Free crystal gazing has been around for a very long time. Individuals have been taking a gander at the stars and discussing destinies perhaps right from old times. There are such a variety of things that make up crystal gazing that it turns out to be to a great degree hard to remark about it without going into its profundities.


A decent crystal gazer must be a decent mathematician and a cosmologist that can foresee the development of the stars. Presently both these sciences are not in the faintest feeling of the term mean or base. A great deal of insight is required to really learn and place crystal gazing into practice. Free crystal gazing is not as free, as far as its esteem, as one may think. One's horoscope is computed, yes my companions figured. The season of birth is initially noted alongside the place of birth. At that point the correct planetary positions at the season of the individual's introduction to the world are then discovered and a horoscope is readied that shows how the life of the specific individual being referred to will come to fruition. Get your fortune teller online - Astrologer Home from Free Astrologer

One needs a great deal of fixation and commitment that goes into crystal gazing. Free crystal gazing can be benefited by individuals however from different sources. There are numerous online sites that detail horoscopes for nothing. They won't not be a lot on the points of interest but rather they are adequate to give you a thought of what is seeking you or what is in store for you later on.

Free crystal gazing will let you know precisely where and how you will approach your life, which years will be troublesome for you with the goal that you can be somewhat cautious around then. It lets you know which are the years that will be good for you, so you can go out on a limb with a little certainty and confidence that things will fall back into place.


Free Astrology – Astrologer Home does never do any damage rather you don't have anything to lose in here. One simply needs to give in a few points of interest that will let you know what to do and when. It is then up to the person to make up his or her mind that climate they will put stock in the free crystal gazing and the tips that are given or whether they will give it a chance to pass and rather will experiment with all alone. Free crystal gazing needs a little confidence and conviction. Confidence and conviction is the main thing that makes life as we know it possible.
Read More »