भगवान शिव
तीनो लोको के
मालिक है| भगवान
शिव का सबसे
बड़ा त्यौहार और
सबसे बड़ा दिन
महाशिवरात्रि है| ऐसे
कहते है कि
महाशिवरात्रि ही एक
ऐसा दिन है
जिसदिन भोले शंकर
पृथ्वी लोक में
जितने भी शिवलिंग
है उन सभी
में विराजमान होते
है| भोले बाबा
हर एक की
मनोकामना को पूर्ण
करते है| भगवान
भोले बाबा तो
हर एक की
मनोकामना बहुत ही
जल्दी पूरी कर
देते है तभी
तो इनको भोले
नाथ कहते है
ओट अगर दिन महाशिवरात्रि
का हो तो
भोले बाबा को
प्रसन्न करना और
भी आसान हो
जाता है क्योंकि
महाशिवरात्रि इनका प्रिय
दिन जो है|
Free Astrology – Astrologer Home
वैसे तो भगवान
शंकर हर एक
मनोकामना पूर्ण करते है
पर आज हम
धन संबंधी परेशानियो
को भोले बाबा
कैसे दूर करते
है उसके बारे
में बतायेगे| अगर आप
धन की परेशानियो
से विचलित है
का आपका स्वास्थ्य
अच्छा नही चल
रहा या आप
लंबी आयु के
लिए चिंतित है
तो महाशिवरात्रि के
इस पावन अवसर
भगवान भोले
बाबा को प्रसन्न
करके उसने धन
और आयु वृद्धि
का आशीर्वाद दिलाने
वाले इन चमत्कारी
टोटके, उपाये का उपयोग
करे आपको अवश्य
ही मनवांछित फल
की प्राप्ति होगी|
महाशिवरात्रि में चार
प्रहर की पूजा
का खास महत्व
है| शिवपुराण में
भी इस दिन
शिव जी की
चार प्रहर पूजा
करने का बहुत
बड़ा महत्व बताया
गया है| इस
दिन सुबह, दोपहर,
शाम और रात
इन चारो प्रहर
में रुद्राष्टध्यायी पाठ
करे और साथ
में भगवान भोले
को अलग अलग
चीज़ों से जैसे
कि दूध, गंगाजल,
शहद, दही या
घी से अभिषेक
करे| इससे भोले
बाबा शीघ्र प्रसन्न
होते है।
महाशिवरात्रि के दिन
रुद्राक्ष धारण करना
भी बहुत ही
महत्वपूर्ण है| रुद्राक्ष
को मुखों के
आधार पर कई
मुखों में बांटा
गया है| धन
और स्वास्थ्य संबंधी
परेशानियो के लिए
6 मुखी रुद्राक्ष
को इस दिन
शिवलिंग से स्पर्श
करा के धारण
करे| इससे रुद्राक्ष
का प्रभाव जल्दी
ही पड़ने लगेगा|
भोले बाबा का
वास शिवलिंग में
होता है और
शिवलिंग की पूजा
से भोले शंकर
जल्दी प्रसन्न होते
है| स्फटिक का
शिवलिंग सबसे उत्तम
होता है| इसे
आप घर में
स्थापित कर सकते
है| शिवलिंग को
घर में स्थापित
का करने का
सबसे पावन दिन
महाशिवरात्रि है| इसकी
नियमित पूजा करे|
स्फटिक शिवलिंग के घर
से होने से
घर की सारी
नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती
है और घर
में धन और
सुख में आने
वाली बाधाएं दूर
हो जाती है|
स्फटिक शिवलिंग वास्तु के
दोष भी खत्म
करता है|
ऐसे और भी
उपायो और टोटको
के बारे में
जानकरी हेतु आप
हमारे Best Astrologer – Arun Kumar Ji से
बात कर सकते
है|
Best Astrologer Arun Kumar
+91-76000-00069
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThe devotees strictly perform all the rituals of Maha Shivratri as it is considered to be an auspicious day to worship Lord Shiva, and it is believed that they will be cleared of their past sins.
ReplyDeleteVery nice post Online Spell Caster
ReplyDeleteReally nice information you shared. Love problem specialist
ReplyDeleteVery nice information Black magic to get love back
ReplyDeleteGreat post, shared very interesting post Black Magic Specialist in Dubai
ReplyDeleteNice post, Know how Black magic to get my boyfriend back
ReplyDeleteThanks for share this amazing shivratri totke Love Problem Solution
ReplyDeleteVery useful information..remove black magic specialist
ReplyDelete