महावशीकरण मंत्र प्रयोग
आज हम आपको
कुछ ऐसे महावशीकरण
मंत्रो के प्रयोग के बारे
में बतायेगे जिसके
करने से आप
जिसे चाहे अपने
वश में कर
सकते है ।
प्रयोग करते वक़्त
सावधानियो का जरूर
ध्यान रखे अन्यथा
आपके द्वारा किया
जाने वाला प्रयोग
निष्फल हो सकता
है । वशीकरण
बिना मंत्रो के
सही उच्चारण से
नहीं हो सकता
। इसलिए Vashikaran Mantra काउच्चारण सही साफ़
और स्पष्ट हो
अन्यथा आपको इच्छीत
फल की प्राप्ति
नही होगी ।
किसी भी शुभ
शनिवार से प्रारम्भ
करके शनिवार तथा
रविवार को रात्रि
में 101 बार
निचे लिखे मंत्र
जपे । मंत्र
जप के समय
दीपक जलता रहे
और गूगल की
धूनी दे ।
फूल और मिठाई
प्रसाद के रूप
में चढ़ाएं ।
इस मंत्र से
7 बार अभिषिक्त
करके इच्छित स्त्री
या पुरुष को
खिला दे, वह
वशीभूत हो जायेगा
। मंत्र इस
प्रकार है -
हाथ पसारुं
मुख
मलूं,
काची मछली
खाऊं
।
आठ पहर
चोंसठ
घड़ी,
जग मोह
घर
जाऊ
।
किसी भी शनिवार
को आरम्भ करके
21 दिनों तक
लगातार रत में
शुद्ध होकर बैठे
। फिर दीपक
जलाकर और लोबान
की धूनी देकर
आगे दिए गए
मंत्र को 144 बार
जपे| इस तरह
से मंत्र सिद्ध
हो जाता है|
बाद में किसी
भी सोमवार के
दिन कोई पुष्प
लेकर उस पर
निम्न मंत्र पड़ते
हुए 21 बार फंक
मारे| वह फूल
अभीष्ट व्यक्ति को सुंघाने
पर वह साधक
के प्रति सम्मोहित हो
जायेगा । मंत्र
इस प्रकार है
-
ॐ नमो
आदेश
गुरु
का
एक फूल
फूल
भर
दोना
चोंसठ योगिनी
ने
मिल
किया
टोना
फूल फूल
वह
फल
न
जानी
हनुमंत वीर
घेर
घेर
दे
आनी
जो सूंघे
इस
फूल
की
बास
उसका जी
प्राण
हमारे
पास
सोती होये
तो
जगाय
लाव
बैठी होये
तो
उठाय
लाव
और देखे
जरे
बरे,
मोहि देखि
मोरे
पायन
परे
मेरी भक्ति,
गुरु
की
शक्ति
फुरो मंत्र
ईश्वरी
वाचा
वाचा वाची
से
टरे
तो कुम्भी
नरक
में
परे|
किसी भी शुभ
रविवार को पूजा
के लिए सुपारी,
पान, लौंग, पुष्प,
मिठाई, दीपक, गूगल या
अगरबती तथा घी
खरीद लाये ।
फिर स्नान करके
पूजा करे ।
तत्पश्चात यह सामग्री
एक एक करके
पान पर चढ़ाये
और धुप दीप
देकर आग जलाये|
इसके बाद मंत्र
बोलते हुए 1-1 पुष्प
को घी में
डुबोकर हवन करते
रहे । 108 पुष्पो
की आहुति देकर,
पुनः मंत्र का 108
बार जप करे
। यह क्रिया
२१ दिनों तक
करे । बाइसवें
दिन सामर्थ्य के
अनुसार ब्राह्मणों को भोजन
कराये और दक्षिणा
दे । पूरी
साधना अवधि में
ब्रहम्चर्य से रहे
।
इस प्रकार मंत्र सिद्ध
हो जायेगा ।
किसी को अपने
प्रति वशीभूत करने
के लिए किसी
सुगन्धित पुष्प पर 7
बार मन्त्र पढ़
कर फूंक मारे
। इसतरह वह
पुष्प मंत्राभिषक्ति हो
जायेगा । ऐसा
मंत्र-सिद्ध पुष्प
यदि अभीष्ट व्यक्ति
(नर या नारी)
को सुंघाया जाए
तो वह साधक
की ओर वशीभूत
हो जाएगी ।
मंत्र इस प्रकार
है -
ॐ कामरु
देश
कामाख्या
देवी
तहां बसै
इस्माईल
जोगी
इस्माईल जोगी
ने
बोई
बारी
फूल उतारे
लोना
चमारी
तीजे फूल
हंसे,
दूसरा
विगसे
तीजे फूल
में
छोटा
बड़ा
नाहरसिंह
बसे,
जो सूंघे
इस
फूल
की
बास
सो आवै
हमारे
पास
और के
पास
जाय
हियो फाट
मर
जाय
मेरी भक्ति,
गुरु
की
शक्ति
फुरो मंत्र
ईश्वर
वाचा
।
इन मंत्रो को सिद्ध
करने के बाद
आप जिस पर
भी इसका प्रयोग
करेगे वो आपके
वश में हो
जायेगा । मगर
सावधानी जरूरी है इसलिए
सिद्ध करते वक़्त
पूर्ण सावधानी रखे
। वशीकरण मंत्रो की और अधिक जानकारी हेतु
आप हमारे Vashikaran Specialist Arun Kumar जी से बात कर सकते है या आप किसी को वश
में करना चाहते है तो आप उनकी सहायता ले सकते है ।
This is a amazing information Black Magic Spells
ReplyDeleteVery nice post, thanks for share Black magic to get your ex back
ReplyDeleteNice one it is. Vashikaran
ReplyDeleteInteresting post, thanks for share Vashikaran specialist
ReplyDeleteGreat information, thanks for share this useful post How to get my love back
ReplyDeleteVery nice information Strong vashikaran prayog
ReplyDeleteVery interesting post about vashikaran mantra prayog. Black magic for destroy enemy
ReplyDeleteVery nice post dear author. Keep it up. best muslim astrologer - Moulanairfanhaider.com
ReplyDeleteGreat information, thanks for share amazing post. Husband wife dispute specialist
ReplyDelete