Thursday, 29 December 2016

Bache in Kamo se Saal ke phle din nahi to ho skta hai nuksan

बचे इन कामो से साल के पहले दिन नहीं तो हो सकता है नुकसान


आज हम आपको कुछ ऐसे कामो के बारे में बताने लगे है जिसको अगर आप साल के पहले दिन करते है तो आपसे लक्ष्मी माता रूठ सकते है और बाकि देवी देवता भी| हम सब में ये मानते है कि दिन की शुरुआत अच्छी हो तो सारा दिन अच्छा रहता है| ठीक उसी प्रकार अगर नए साल की शुरुआत यानि की 1 जनवरी साल का पहला दिन शुभ रहेगा तो पूरा साल अच्छा रहेगा| Vashikaran Specialist - Astrologer Home

  1. उंघना यानि के तंद्रता निष्क्रियता की पहचान है इसी वजह से लक्ष्मी की कृपा नही मिल पति है|
  2. देर तक सोना भी लक्ष्मी माँ को रुष्ट कर सकता है इसलिए देर तक न सोये क्योंकि देर तक सोना यानि के समय को खोना| ज्यादा सोना दरिद्रता का कारक है इसलिए हमे उतना ही सोना चाहिए जितना हमारे शरीर और समय के अनुसार ठीक हो|
  3. कभी भी डरना नहीं चाहिए| डरने की आदत हमेशा ही नुकसानदायी होती है क्योंकि इसकी वजह से हम सफल नही हो पाते और हमारा आत्मविश्वास भी काम होता रहता है| ये डरना हमारी कुशलता पर भी असर डालता है|
  4. आलस्य हमारी सफलता के रास्ते का सबसे बड़ा बाधक है| आलस्य को जितनी जल्दी हो सके छोड़ दे क्योंकि आलसी व्यक्ति कभी भी जीवन में सफल नही हो सकता| आलस्य न होने से आप अपने हर काम को जल्दी से पूरे करेगे और इससे माँ लक्ष्मी प्रसन्न होते है|
  5. क्रोध न करे| क्रोध के कारण व्यक्ति अशांत हो जाता है और अपनी सोचने की क्षमता खो बैठता है और क्रोधित व्यक्ति कभी भी कोई भी काम सही ढंग से नहीं कर पाता|
  6. जानबूझ कर हर काम में देरी मत करे| क्योंकि जरूरी कामो को अगर देरी से करेगे तो आपके लिए हितकर नही होंगे|


नया साल आने में कुछ ही दिन शेष बचे है| नया साल आप सब के लिए खुशिया ले के आये| आपको सुख समृद्धि मिले| आपके परिवार में सुख शांति बनी रहे| ये हमारी मनोकामना है आपके लिए| Best Astrologer – Astrologer Home
Read More »

Saturday, 24 December 2016

Best Astrologer and Vashikaran Specialist

Best Astrologer & Vashikaran Specialist
Astrologer home is a group of world’s best astrologers. They are the best and experienced and full of knowledge of Astrology, Palm Astrology, Black Magic, Vashikaran and  many more things. They famous for their solutions based techniques.  They knows how to remove problems and bring happiness in others life. Few best astrologer becomes Vashikaran specialist-Astrologer Home and they always work for others betterness and happiness. Vashikaran specialist involve in various techniques to solve the problems of others. They solve many problems like:

  • Enemy Problem Solutions
  • Enemy Protection
  • Black magic removal
  • Black magic for love
  • Business problem solution
  • Career problem solution
  • Divorce problem solution
  • Money problem solution
  • Court case problem solution
  • love horoscope
  • fortune teller
  • totke for good job
  • money gain mantra
  • love marriage problem solution
  • intercaste marriage solution
  • love problem solution
  • relationship problem solution
  • child marriage problem solution
  • childless problem solution
  • child study problem solution
  • education problem solution
  • health problem solution by astrology
  • husband wife love dispute problem solution
  • husband wife relationship problem solution
  • husband wife dispute
  • family dispute problem solution
  • Understanding problem in couple
  • Sautan problem solution
  • Sautan se chutkara mantra
  • Disturbed marriage life
  • Powerful vashikaran mantra
  • Vashikaran services
  • Vashikaran expert
  • Vashikaran for lost love
  • Love vashikaran mantra
  • Online vashikaran mantra
  • Vashikaran astrologer
  • Vashikaran specialist
  • Free astrologer
  • Free astrology
  • Astrology consultancy in India
  • Horary astrology
  • Vedic astrology
  • Love astrology
  • Indian astrology
  • Hindu astrology
  • Online astrology
  • Best astrologer
  • World best astrologer
  • Famous astrologer
  • Indian astrologer
  • Online best astrologer

These all services provided by best astrologers-Astrologer Home. He is expert with having many years of experience. Know your kundli in Hindi as well as in English. Hindi Kundli is for those people who don’t understand English.

Read More »

Thursday, 8 December 2016

Money Problem Solution By Our Best Astrologer

1 नींबू और 4 चार लौंग का ये उपाय दूर कर सकता है आपके घर की गरीबी


काले जादू के बारे आप सब ने सुना होगा और पड़ा भी होगा । शायद आप सब की भी सोच यही होगी कि काला जादू (ब्लैक मैजिक) सिर्फ बुरे कामो के लिए ही उपयोग किया जाता है पर ऐसा नही है । काले जादू का उपयोग अच्छे काम के लिए भी करते है जिससे कि दुसरो का भला हो।




काले जादू में नींबू और लौंग का उपयोग होना आम बात है । आज हम आपको ऐसे ही कुछ नींबू और लौंग से सम्बन्धित कुछ उपाय बतायेगे जो बुरी नजर से बचाएगा भी और आपकी धन संबंधी परेशानियो को खत्म भी करेगा।

* एक नींबू और चार लौंग ले । इन दोनों चीज़ों को ले कर हनुमान मंदिर जाये । मंदिर पहुँच कर नींबू के ऊपर चारो लौंग लगा दे । लगाने के बाद श्री हनुमान चालीसा या हनुमान जी के मंत्रो का जाप करे और हनुमान जी से अपनी सफलता के लिए प्रार्थना करे और वह नींबू वही मंदिर में छोड़ आये ।

* यदि आपका व्यापार ठीक नही चल रहा है तो आप ये उपाय शनिवार के दिन करे । एक नींबू ले और इसे दुकान या ऑफिस की चारो दीवारों से स्पर्श कराये । स्पर्श कराने के बाद इसे बराबर चार भागों में बाँट ले और चाट दिशाओ में एक एक टुकड़ा फेंक दे । आपको बहुत ही जल्द लाभ मिलेगा ।

* यदि आप या आपके घर का कोई सदस्य या छोटा बच्चा बुरी नजर से परेशान रहता है तो घर कोई भी व्यक्ति पीड़ित इंसान के ऊपर सिर से लेकर पैरो तक सात बार नींबू वार ले और इस नींबू के चार टुकड़े कर के किसी सुनसान स्थान या किसी तिराहे पर फेंक आए । इसके बाद पीछे मुड़ के न देखे ।

और भी कई ऐसे टोटके है जिसको करने से आपका कल्याण हो सकता है । अभी इतना ही फिर एक नई पोस्ट ले के आएंगे आपके लिए तब तक शुक्रिया । हमारे Best Astrologer – Astrologer Home से बात करने के लिए आप फ़ोन भी कर सकते है इनको या हमारी वेबसाइट पर जा कर भी अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते 
है ।

Read More »

Wednesday, 7 December 2016

Geeta Jayanti Par Kre Ye Upaye Hoga Kalyan - 10 December 2016

गीता जयंती पर करे ये उपाय होगा आपका कल्याण ।


गीता जयंती को श्री भगवद गीता के जन्मदिन के रूप में मनाते है । इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत के युद्ध में अर्जुन को गीता का वो बहुमूल्य उपदेश दिया था जो आज भी इस संसार के लोगो के लिए काफी महत्वपूर्ण है । गीता के उपदेश से हर कोई भली भांति परिचित है ।



धर्म ग्रन्थों के अनुसार, मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को ये गीता जयंती का पर्व मनाया जाता है और इस बार ये पर्व 10 दिसम्बर को दिन शनिवार को आ रहा है । गीता मोक्ष प्रदान करती है इसलिए इस एकादशी को मोक्षदा एकादशी भी कहते है ।


गीता जयंती अपनी हर मनोकामना पूर्ण करने का सबसे बढ़िया दिन है । इस दिन अगर हर व्यक्ति श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने वाले उपाय करे तो हर मनोकामना पूरी हो सकती है । निचे कुछ उपाय दिए है अगर आप ये उपाय करते है तो निश्चित ही आप श्रीकृष्ण जी की कृपा पाएंगे । जानिए उपाय हमारे Best Astrologer – Astrologer Home - +91-76000-00069 से |

* एक नारियल और कुछ बादाम किसी भी कृष्ण मंदिर में जा कर लगातार 21 दिन तक चढ़ाये और ये उपाय आप गीता जयंती से शुरू कर के लगातार 21 दिन तक करे । अवश्य ही आपकी हर मनोकामना पूर्ण हो सकती है।

* अगर आपको पैसो की तंगी चल रही है तो गीता जयंती वाले दिन सुबह स्नानादि करने के बाद राधा-कृष्ण मंदिर में जा कर उनके दर्शन करे और पीले फूल से बनी माला अर्पित करे । इस उपाय से आपकी धन संबंधी परेशानियो का समाधान होगा ।

* अगर आप अपने जीवन सुख और समृद्धि पाना चाहते है तो गुलाब जल में केसर मिला कर भगवान कृष्ण जी का जलाभिषेक करे । इस उपाय से आपके घर में भी शांति का वातावरण होगा ।

* गीता जयंती पर केले के दो पौधे लगाए और इनकी नियमत रूप से देखभाल करे और जब भी इन पर फल लगे तो इनको स्वयं न खा कर दान करे । इससे माँ लक्ष्मी की कृपा आप पर बनेगी ।

* धन लाभ पाने हेतु ये उपाय करे । गीता जयंती पर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करे और उनको पान अर्पित करे । पूजा के बाद पान पर रोली से श्री लिख कर अपनी धन रखने वाली जगह पर रख दे आपको लाभ होगा ।

* भगवान श्रीकृष्ण जी को जल्दी प्रसन्न करना चाहते है तो आप उन्हें खीर का भोग लगाए और तुलसी के पत्ते डालना मत भूलना ।




* गीता जयंती पर भगवान श्रीकृष्ण जी का दक्षिणावर्ती शंख से जलाभिषेक करे । इस उपाय से माँ लक्ष्मी जी बहुत जल्दी प्रसन्न होते है और हर इच्छा पूरी करते है ।

*भगवान श्रीकृष्ण के इस मंत्र का जप तुलसी की माला से श्री कृष्ण के किसी भी मंदिर में जाकर करे ।

मंत्र : क्लीं कृष्णाय वासुदेवाय हरिः
परमात्मने प्रणतः
क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः

* सभी समस्याओं के समाधान के लिए इस उपाय का प्रयोग कर सकते है । गीता जयंती पर भगवान श्रीकृष्ण को पीले वस्त्र , पीले फल व अनाज चढ़ाये और बाद में इन सब को जरूरतमंद लोगो में बाँट दे ।

* मन की शांति के लिए ये उपाय करे । गीता जयंती की शाम को माँ तुलसी के सामने गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाये और ॐ वासुदेवाय नमः मंत्र बोलते हुए 11 परिक्रमा करे ।

* जॉब में प्रमोशन पाने हेतु या आमदनी बढ़ाने हेतु ये उपाय करे । गीता जयंती पर 7 कन्याओ को घर बुला कर उन्हें खीर या सफ़ेद मिठाई खिलाये । ये उपाय लगातार 5 शुक्रवार तक करे ।



Read More »

Tuesday, 6 December 2016

Money Making Tips by Best Astrologer | Dhan Badane Ke Totke or Upaye by Best Astrologer | धन बढ़ाने के उपाय टोटके

धन बढ़ाने के उपाय टोटके

आज हम बातएंगे आपको कुछ ऐसे टोटके जो आपकी धन की परेशानियो को दूर करेगे । आज कल हर कोई धन को ले के परेशान है । हर कोई ज्यादा से ज्यादा धन कमाना चाहता है और धनवान बनना चाहता है । मगर हर किसी की ख्वाहिशे पूरी हो ये संभव नही है । अगर आप भी उनमे से है जो ईमानदारी से तो काम करते है पर फिर भी उनको मेहनत का फल नही मिलता तो आप ये धन बढ़ाने के ज्योतिष्य टोटके अपनाये ।


* काली चिंटीयो को शक्कर और आटा रोज डाले ।

* आपके आस पास जहा भी पीपल का पेड़ हो तो उसकी पेड़ को जल चढ़ाये और उसकी ७ परिक्रमा करे । ऐसा करने से शनि के दोष तो दूर होते ही हैउ साथ में राहु और केतु के दोष भी दूर होते है ।

* किसी भी शमशान में लकड़ी का दान करना भी काफी फायदेमंद हो सकता है । अगर आपको काले घोड़े की नाल से बनी हुई अंगूठी मिल जाये तो आप उसे शनिवार के दिन अपने उंगली में धारण करे ।

* काले कुत्ते को दूध और रोटी खिलाना भी आपको धन लाभ दे सकता है । काले कुत्ते को दूध पिलाये । जब भी रोटियां बनाये तो आखरी रोटी पर तेल लगाकर काले कुत्ते को खिलाये । ये उपाय आप हर शनिवार या रोज कर सकते है ।

* हर शनिवार शनि मंत्र का जप कम से कम 108 बार करे । अगर ये जप आप शनि मंदिर जा कर करेगे तो बहुत अच्छा होगा नही तो आप घर के मंदिर में भी कर सकते है ।

शनि मंत्र : ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः।
                ऊँ शनैश्चराय नमः

ये थे कुछ धन से संबधित उपाय और टोटके जो आपको धन से संबधित परेशानियो को दूर करेगे । अगर आप और इस तरह के टोटके या कुछ ओर जानकारी पाना चाहते है तो आप हमारे Best Astrologer – Astrologer Home से बात कर सकते है या आप हमारी वेबसाइट पर जा कर भी हमसे संपर्क कर सकते है ।

Source: Dainik Bhaskar


Read More »

Monday, 5 December 2016

Deepak Kaise or kis trah or Kis Jagah Jlaye | दीपक कैसे और किस तरह और किस जगह जलाये?

दीपक कैसे और किस तरह और किस जगह जलाये?

हिन्दू धर्म में शायद ही कोई ऐसा घर होगा जहाँ दीपक प्रज्जवलित न किया जाता हो । हमारे शास्त्रो में भी लिखा है कि दीपक जलाने से घर में नकारात्मकता का विनाश होता है और घर में सकारात्मकता के विचार आते है । घर के सदस्य एक दूसरे से अच्छी तरह से बात करते है और मिलते है ।


हर त्यौहार और एक छोटी सी पूजा में भी हम घर में दीपक जगाना नही भूलते । किन्तु हम अक्सर इस असमंजस में रहते है क़ि घी का दीपक जलाये या तेल का और ऐसे कहा लगाए । हर पूजा का अपना अपना महत्व होता है और पूजा करने का तरीका भी अलग होता है । हम आपको कुछ खास बाते बतायेगे जिसका ध्यान पूजा के वक़्त रखना चाहिए ।

* घी और तेल दोनों के दीपक जलाने चाहिए और घी का दीपक अपने दायें हाथ की ओर, तेल का दीपक अपने बाये हाथ की ओर जलाना चाहिए ।

* पूजा में पीले अक्षत (चावल) चढ़ाना शुभ होता है । कभी भी खंडित चावल का उपयोग मत करे । हमेशा अखंडित (पूरे) चावल का ही उपयोग करे । चावल को पीला करने के लिए हल्दी और पानी का इस्तेमाल करे ।

* पूरा बना हुआ पान चढ़ाना चाहिए । ये सबसे श्रेष्ठ होता है । आप अकेला पान का पत्ता भी रख सकते है और साथ में इलायची, लौंग, गुलकंद आदि भी चढ़ाना चाहिए ।

* तुलसी के पत्ते, कमल, बिल्वपत्र और गंगाजल, इनका उपयोग कभी भी कर सकते है पूजन के समय क्योंकि ये कभी भी बासी नही माने जाते है ।

* पूजा से पहले देवी देवताओ को आमंत्रित करे और उनका ध्यान करते हुए उन्हें आसन दे, स्नान करवाये, धुप-दीप जलाये, कुमकुम, फूल और प्रसाद आदि चढ़ाये ।

* किस देवी या देवता को कोन सा कपड़ा चढ़ाना चाहिए ये भी महत्वपूर्ण है । विष्णु जी को पीले रंग का रेशमी कपडा चढ़ाना चाहिए| माँ दुर्गा और सूर्य देव व गणपति जी को लाल रंग का, शिव शंकर जी को सफ़ेद वस्त्र चढ़ाये ।

* पूजा में अपने कुल देवता, कुल देवी, घर के वास्तु देवता और ग्राम देवता आदि का ध्यान जरूर करे और इन सब की पूजा भी करनी चाहिए ।

* पूजन के वक़्त हम जिस भी आसन पर बैठे उसे कभी भी पैरो से सरकाना (खिसकाना) नहीं चाहिए । अगर जरुरत हो तो हाथ से ही इधर उधर करना चाहिए ।

* घी का दीपक रोज घर में जलाने से घर के कई वास्तु दोष दूर हो जाते है क्योंकि दीपक के धुएं से नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है ।

* कोई भी शुभ काम हो पंचदेव की पूजा अनिवार्य है । श्रीगणेश, सूर्यदेव, दुर्गा, शिव और विष्णु को पंचदेव कहते है ।


* फूल चढ़ाने संबंधी कुछ विशेष बाते । शिवजी को कभी भी केतकी के फूल और तुलसी नहीं चढ़ानी चाहिए । सूर्य देव की पूजा में अगस्त्य के फूल नहीं चढ़ाने चाहिए । गणपति जी को भी तुलसी नही चढ़ानी चाहिए ।

* पूजन कक्ष की रोज साफ़ सफाई करनी चाहिए । पूजा कक्ष में या आस पास कबाड़, बेकार चीज़े या भारी सामान न रखे ।

* वायु पुराण में लिखा है कि अगर कोई भी बिना नहाये फूल या तुलसी तोड़ता है तो उसकी पूजा को देवता स्वीकार नही करते । इसलिए हमेशा नहाने के बाद ही फूल पत्ते आदि तोड़े ।

* पूजा में अनामिका ऊँगली का भी बहुत महत्व है । अनामिका ऊँगली (रिंग फिंगर) से ही चन्दन, कुमकुम, हल्दी और मेहँदी लगानी चाहिए बल्कि किसी ओर ऊँगली से नहीं ।

* कभी भी देवताओं के सामने जलाये दीपक को खुद नही बुझाना चाहिए । देवताओ को धुप दीप जरूर दे और भोग भी लगाए ।

* शिवलिंग पर हल्दी नहीं चाँदनी चाहिए और न ही शंख से जल चढ़ाना चाहिए । शिवलिंग की जलाधारी पर हल्दी चढ़ा सकते है ।

* कभी भी बासी फूल ना चढ़ाये और इनको चढ़ाने से पहले साफ़ पानी से जरूर धो ले ।

* पूजा के वक़्त चमड़े की चीज़ों का परित्याग करे जैसे की बेल्ट और पर्स पूजा के वक़्त अपने पास न रखे ।

* परिक्रमा से संबधित कुछ बाते : श्रीगणेश जी की 3, सूर्य देव की 7, विष्णुजी की 4, शिवजी की आधी, हनुमान जी की 3 परिक्रमा करनी चाहिए ।

हमारे Best Astrologer – Astrologer Home आपको इस से भी बढ़िया जानकारी देते रहेगे । अगर आप हमारे पंडित जी से मिलना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट पर जा कर अपनी अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते है ।
Read More »